परमिशन की आड में अबैध मिट्टी खनन कर रहे हैं मिट्टी खनन माफिया
आपको बताते चलें कि खनन विभाग की मिलीभगत से मिट्टी खनन माफिया सरकारी कार्य के लिए एक विशेष परमिशन मिट्टी खनन के लिए बनवा लेते हैं
बस यहीं से शुरू होता है अबैध मिट्टी खनन का खेल शुरू हो जाता है
ये अबैध मिट्टी खनन माफिया परमिशन में दिखाई जगह मिट्टी न डालकर क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर बस वही कालोनियों में अबैध तरीके से मिट्टी भराव करते हैं
जिसका जीता जागता उदाहरण है डिबाई के नैशनल हाईवे पर श्रीराम इंस्टीट्यूट के बराबर,और वर्मा होटल के पीछे सैकडों डम्फर मिट्टी है
यहां अबैध खनन करके लाई गई सैकड़ो डम्फर मिट्टी देखी जा सकती है।
डिबाई के भीमपुर दोराहे पर लगभग आधा दर्जन जगह पर भी अबैध मिट्टी का खेल दिखाई दे जाएगा
इतनी भारी मात्रा में अबैध खनन कर के लाई गई मिट्टी कहां से आई शायद इसका जवाब खनन अधिकारी भी नहीं दे पाएंगे।