समुद्री तूफान और ब्लैकआउट के बाद क्यूबा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता

 *समुद्री तूफान और ब्लैकआउट के बाद क्यूबा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता*




भूकंप का केंद्र पूर्वी क्यूबा के बार्टोलोमे मासो से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। सैंटियागो डे क्यूबा जैसे बड़े शहरों समेत क्यूबा के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। क्यूबा के दूसरे सबसे बड़े शहर सैंटियागो में धरती के कांपने के साथ ही लोगों में दहशत फैल गई

क्यूबा में रविवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। कई हफ्तों के समुद्री तूफान और ब्लैकआउट के बाद आए तीव्र भूकंप से लोग दहशत में आ गए। हालांकि, अभी कहीं से नुकसान की खबर नहीं है।


अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र पूर्वी क्यूबा के बार्टोलोमे मासो से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित था। सैंटियागो डे क्यूबा जैसे बड़े शहरों समेत क्यूबा के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ग्वांतानामो और जमैका में भी कुछ असर देखा गया।

*डर के चलते लोगों की घरों में जाने की नहीं हुई हिम्मत*

क्यूबा के दूसरे सबसे बड़े शहर सैंटियागो में धरती के कांपने के साथ ही लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। झटके बंद हो जाने के बहुत देर बाद तक लोग बाहर ही बैठे रहे। लोग इतने डरे हुए थे कि घर में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे।

*भूकंप के दो झटके हुए महसूस: योलांडा ताबियो*

76 वर्षीय योलांडा ताबियो ने बताया कि लोग सड़कों पर बाहर थे और डरे हुए थे। उसने बताया कि भूकंप के उसे कम से कम दो झटके महसूस हुए, लेकिन परिवार और दोस्तों से किसी नुकसान की खबर नहीं मिली।

*दक्षिण क्यूबा में समुद्री तूफान राफेल ने मचाई थी भारी तबाही*

बुधवार को ही दक्षिण क्यूबा में समुद्री तूफान राफेल ने भारी तबाही मचाई थी। तेज हवा के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, बिजली आपूर्ति करने वाले संयंत्र भी तबाह हो गए। इसके चलते कई दिनों तक पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही और पूरा क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال