थाना ककोड पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत गुमशुदा बच्चे को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द-

 


*थाना ककोड पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत गुमशुदा बच्चे को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द*


*ककोड (बुलंदशहर)* मेले मैं अपने_ पिता से जाने की जिद कर रहा था पिता काम से बिजी थे इसलिए बच्चों की बात सुन नहीं पाए तो बच्चा अपने आप खुद मेले में चला गया और वहां से मेला देखने के बाद वह घर का रास्ता भूल गया बच्चा का ककोड़ न जाने की वजह वह वैर की तरफ चलने लगा कुछ लोगों ने बच्चों को अकेला देखकर 112 पर सूचना दी तो 112 नंबर की prv 2107 मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए एक पुलिस टीम का  गठन किया  फौरन ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची के पुलिस द्वारा बच्चों से पूछताछ की तो बच्चा सही तरीका से जानकारी नहीं दे पाया ओमप्रकाश दरोगा सब इंस्पेक्टर मेले में गए बच्चे का फोटो दिखाकर द्वारा पूछा गया कड़ी मस्कत के बाद बच्चे के पिता का पता लगा कर बच्चे उसे वापस दे दिया थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह,  मुनेंद्र सिंह' सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, सब इंस्पेक्टर रमेश, व पीआरवी 2107 कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विकास भाटी, बच्चों के पिता ने पुलिस की टीम भूरी भूरी  की प्रशंसा की

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال