सूर्य के मास्टरमाइंड के सामने ढेर हुए बांग्लादेशी शेर, पहले T20i भारत की जीत के हैं यह पांच हीरो भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया।
मैच में पहले टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में 128 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 11.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत ने मैच में मिली जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20I सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। मैच में भारत की तरफ से कप्तान सूर्या के अलावा संजू-हार्दिक ने बल्ले से महफिल लूटी और गेंदबाजी में डेब्यूटेंट मयंक यादव से लेकर वरुण ने कमाल किया। ऐसे में जानते हैं पहले टी20I मैच में भारत की जीत के 5 हीरो के बारे में। ग्वालियर में हिट हुई ‘सूर्या की फौज’, भारत की जीत के ये रहे 5 हीरो
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20I मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। ग्वालियर में खेले गए मैच में अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.70 की रही। अर्शदीप ने मुस्ताफिजुर, परवेज हुसैन और लिटन दास को अपना शिकार बनाया।
Tags
खेल