गाजियाबाद में गजब बवाल है..बवाल है बयानों वाले बाबा के विवादित बोल पर..तो गाजियाबाद की सड़कों पर उतर पड़े मुसलमान..सड़क पर उतरी ऐसी भीड़ की मानो पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए..पुलिस फोर्स उतरी..पुलिस के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा,.पहले तो हाथ में माइक थामे लोगों से वापस जाने की अपील की..और फिर शुरू हुआ पुलिस का ऑपरेशन..इस भीड़ को खदेड़ने के लिए..तो पुलिस ने चलाए डंडे..फटकीं लाठियां..इस भीड़ को तितर बितर करने के लिए..तस्वीरें कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कैला भट्टा की हैं..दरअसल गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद जमकर हंगामा हो रहा है..विरोध हो रहा है..कल रात भी डासना मंदिर को भीड़ ने घेर लिया था..काफी हंगामा हुआ था,,.
Tags
क्राइम न्यूज़