अलीगढ़ गंगीरी क्षेत्र राज गहिला निवासी महिला गुरुवार की सुबह पति खेत पर काम कर रहा था उसको खाना पीना देने के लिए खेत पर जा रही थी तभी पड़ोसी दबंग रास्ते में मिल गया और गाली गलौज करते हुए महिला के साथ लाठी डंडों से पीट कर बुरी तरह घायल कर दी महिला का पति थाने ले गया थाने से डाक्टरी परीक्षण के लिए छर्रा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया यहां से महिला की हालत को देखते हुए अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना की जानकारी घायल महिला के पति एवं बहिन ने दी
Tags
क्राइम न्यूज़