थाना बन्नादेवी में एक मोबाइल दुकानदार ने जाट समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मित्रनगर निवासी सुमित अग्रवाल ने बताया कि 25 सितंबर को अजय चौधरी निवासी राजरानी भवन, मित्र नगर ने सोशल मीडिया पर लगभग 35 लोगों को टैग कर एक विवादित पोस्ट उन्हें व उनके भाई अमित अग्रवाल को डाली। जिसमें कहा कि मोबाइल शॉप के मालिक दोनों भाइयों ने जाट समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है। पोस्ट के जरिए समाज के सजातीय लोगों को भड़काने का भी प्रयास किया गया है। आरोप लगाया कि अजय चौधरी ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से 24 सितंबर को फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी बन्नादेवी पंकज मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Tags
राजनीती