नोएडा की जोया ने कर रखा था नाक में दम
अब अरेस्ट, खुराफात की नोएडा में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है वह फर्जी अधिकारी बनकर कॉल करती थी और काम कराने का दबाव बनाती थी। पुलिस अधिकारियों को स्पूफिंग कॉल के जरिए वह प्रेसर में लाती थी। शक के आधार पर जांच हुई तो पूरा मामला सामने आ गया।नोएडा: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अधिकारी बताती थी। कभी आईएफएस, कभी आईएएस तो कभी आईपीएस बनकर पुलिस अधिकारियों पर स्पूफिंग कॉल के जरिए दबाव बनाती थी। इन कॉल के जरिए अपना काम करवाने का दबाव बनाती थी। उसने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी आईपीएस ऑफिसर की वर्दी में लगा रखी थी। पुलिस को उस पर शक तब हुआ, जब उसने एक मामले की पैरवी करते हुए नोएडा के 142 थाना इंचार्ज को फोन कर दबाव बनाया।
Tags
Noida News