बिजनौर में घरवालों के सामने ही मासूम बच्ची को खींच ले गया गुलदार, मौत के घाट उतारकर छोड़ा


 

बिजनौर में घरवालों के सामने ही मासूम बच्ची को खींच ले गया गुलदार, मौत के घाट उतारकर छोड़ा

बिजनौर, खेत में काम करने गई एक बालिका को गुलदार ने स्वजन के बीच से खींचकर मार डाला। बालिका स्वजन के साथ खेत पर गई थी। स्वजन ने किसी तरह बालिका के शव को गुलदार से छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालिका की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। गुलदार के हमले में यह 21 माह में 26वीं और इस साल सातवीं मौत है।गाँव मलकपुर निवासी बुलंद सिंह की पत्नी सुनीता देवी स्वजन के साथ अपने खेत पर धान काटने जा रही थी। वह अपने साथ अपनी आठ वर्षीय बेटी तान्या को भी ले गई। तान्या स्वजन के बीच में खेत की मेढ़ पर चल रही थी। अचानक एक खेत से निकलने गुलदार ने तान्या पर हमला बोल दिया और उसकी गर्दन जबड़े में दबोचकर भाग गया।स्वजन भी शोर मचाते हुए गुलदार के पीछे दौड़े। पास के ही गन्ने के एक खेत में बैठा दिख गया। उसने तान्या की गर्दन तब भी दबोच रखी थी। स्वजन से गन्ने तोड़कर गुलदार पर वार करते हुए किसी तरह उसे भगाया और घायल तान्या को सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया तान्या की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। तान्या गांव के ही परिषदीय विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा थी। खेतों में गुलदार को पहले से ही पिंजरा लगा था लेकिन गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा था। विधायक ओमकुमार ने सीएचसी पर जाकर स्वजन को सांत्वना दी।



أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال