अलीगढ़ में खाद की किल्लत खत्म न हुई तो भाकियू भानु करेगा आंदोलन*


 

भारतीय किसान यूनियन भानु ने बैठक में की आंदोलन की रणनीति तैयार

 भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की एक बैठक कस्बा गभाना स्थित एक निजी होटल पर सम्पन्न हुईं जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई एवं उनके निस्तारण करने पर विचार विमर्श किया गया भाकियू भानु के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि सरकार जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की बात कर रही है लेकिन हकीकत में सहकारी समितियों में खाद की किल्लत है जल्द ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से डीएपी खाद की किल्लत को लेकर मिलेगा । किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगा रहता है लेकिन किसान को दो डीएपी खाद के कट्टे भी नहीं मिल पा रहे हैं । इस दौरान तहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुर ने संगठन का विस्तार करते हुए , नीरज कुमार साइमंड्स तहसील अध्यक्ष गभाना एससी मोर्चा, विकास तहसील सचिव,अमरजीत , हिमांशु शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष, रवि कुमार तहसील प्रचार मंत्री,देवेश कुमार तहसील महासचिव, देवेन्द्र कुमार तहसील महामंत्री, तेजवीर सिंह तहसील मंत्री, श्रीकांत राणा तहसील संगठन मंत्री, आकाश ग्राम सचिव,धीरेश ग्राम महासचिव, सुनील कुमार , प्रदीप कुमार,जिला सचिव, देवेन्द्र प्रताप सिंह , अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष, दलवीर सिंह ( मोरहना) , महेश पाल सिंह जिला महासचिव, वीरपाल सिंह जिला प्रभारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार सुमित ठाकुर प्रदेश मीडिया प्रभारी, आदि को प्रशस्त पत्र एवं माल्यार्पण कर मनोनीत किया नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से किसान हित में कार्य करेंगे । इस दौरान प्रदेश महामंत्री गोविल सिंह जादौन , नितेश जादौन, अमित कुमार सिंह, भगतसिंह चौहान, रामू पंडित, विचित्र सिंह , डॉ. शिवम, आदि लोग मौजूद रहे /

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال