हापुड़ में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की आज कथा हुई संपन्न
कप्तान कुंवर ज्ञान्न जयसिंह सिंहकी किलेबंदी से श्रद्धालु हुए गदगद,हापुड़ पुलिस का किया धन्यवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीके हस्तक्षेप के बाद हापुड़ में हुई थी पंडित प्रदीप मिश्रा जी कथा
आईजी डीके ठाकुर भी हापुड़ का समय-समय पर करते रहे भ्रमण
एसपी की पुलिस ने कथा में आने वाले श्रद्धालुओं रखा विशेष ध्यान
*एएसपी विनित भटनागर, सीओ श्रीमती अनीताचौहान, , क्षेत्राधिकार स्तुति सीईओ वरुण मिश्र सिंहटीआई,थानाध्यक्ष, आशीष कुमार व विजय गुप्ता व सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा नगर प्रभारी मनीष प्रताप सिंह थाना देहात प्रभारी सुरेश कुमार व अन्य पुलिस फोर्स का रहा विशेष योगदान कथा में आज अंतिम दिन भाजपा के मेरठ हापुड़ लोक सभा सांसद अरुण गोविल हापुड़ सदर विधायक विजयपाल सिंह आढती ने कथा स्थल पर पहुंचे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद सभी को मिला कथा आयोजक नईपन्ना पुरी निवासी हरेंद्र चौधरी उर्फ़ मोनू रितु चौधरी ने सुरक्षा व शांतिपूर्ण कथा संपन्न कराने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
Tags
धार्मिक