11 वर्षीय मासूम को दबंगों द्वारा मारकर लटका दिया गया 4 महीने बाद प्रशासन की मदद से बच्चे की कबर को खोदकर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


 

11 वर्षीय मासूम को दबंगों द्वारा मारकर लटका दिया गया 4 महीने बाद प्रशासन की मदद से बच्चे की कबर को खोदकर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूरा मामला थाना दादों के क्षेत्र दरी अलावलपुर का है जहां पर बीते दिनों 8 जून 2024 की है जहां दबंग पड़ोसियों द्वारा 11 वर्ष के मासूम की हत्या कर दी गई थी और उसके शव को फंदे पर पर लटका दिया था 11 वर्ष के मासूम देवराज की जल्लाद पड़ोसियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई परिजनों को जैसे ही देवराज के हत्या का पता चला परिवार में कोहराम मच गया और गांव के दबंगों द्वारा मासूम बच्चे को जल्दी-जल्दी दफना दिया गया था और परिवार को धमकियां दे दी गई थी और कोई भी इनकी सुनवाई नहीं हो पाई थी उसके बाद परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अदालत ने जब इनकी सुनवाई करी और बच्चे की कबर को खोदने का फैसला दे दिया और कल मजिस्ट्रेट की देखरेख में बच्चे की कबर खोदकर शव निकाल लिया गया। और पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया पोस्टमार्टम की जांच के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी वहीं परिवार के द्वारा आरोप लगाया गया है कि हमारे बच्चे की हत्या के आरोपियों को दरोगा जी बचा रहे हैं और हमसे बहुत उल्टा सीधा बोलते आ रहे हैं परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करी है।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال