खाने में क्यों मिलाती थी पेशाब? नौकरानी ने पूछताछ में कबूला जुर्म, बताई घिनौनी करतूत की वजह


 

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रियल एस्टेट कारोबारी के यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका (नौकरानी) गलतियों पर डांटने से नाराज होकर लंबे समय से खाने में पेशाब मिला रही थी।

पुलिस ने आरोपित नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने कई बार पूरे परिवार के खाने में पेशाब मिलाकर खिलाया है।

नौकरानी पर नजर रख रहे थे मालिक

एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के मुताबिक, आरोपित महिला शांतिनगर निवासी रीना ने पूछताछ में बताया कि मालिक उस पर निगाह रखते थे। छोटी गलती होने पर भी टोक देते थे। इससे नाराज होकर वह खाने में पेशाब मिलाकर मिलाने लगी मामले में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर घरेलू सहायिका को मंगलवार (15 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घरेलू सहायिका की करतूत को देखा जा सकता है। 

लीवर की बीमारी से परेशान है परिवार

कारोबारी के यहां आरोपित महिला करीब आठ साल से घरेलू सहायिका है। वह शांति नगर की रहने वाली है। कारोबारी की पत्नी ने शिकायत में बताया कि लंबे समय से उनके परिवार के लोग लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका इलाज कराने से भी लाभ नहीं मिल हुआ।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال