हिज्बुल्लाह को इसराइल अब तक दे चुका है' 440 वोल्ट' का झटका, लेबनान में IDF का कहर

हिज्बुल्लाह को इसराइल अब तक दे चुका है' 440 वोल्ट' का झटका, लेबनान में IDF का कहर




 इजरायली सेना हिजबुल्लाह का खत्म करने तक रुकने वाली नहीं है इजरायल ने कसम खा ली है कि हिजबुल्लाह आतंकवादियों का सफाया करके ही मानेगी आईडीएफ के इस अभियान के दौरान कमांड सेंटर्स को निशाना बनाया जा रहा है इसके अलावा हथियारों की धर पकड़ के साथ-साथ तनल्स मैं भी अभियान चलाया जा रहा है इजरायली सेना ने कहा कि ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने से अब तक उसने 440 है जो बुला आतंकवादियों का खात्मा कर दिया है आईडीएफसी चीफ ऑफ लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी एक बयान में कहा कि हिज्बुल्लाह पर बनाया गया दबाव जारी रहेगा दुश्मन को और ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए इस दबाव को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा हालेवी ने कहा कि हम उन्हें किसी तरह की कोई राहत नहीं देने वाले हैं इजरायली सेना ने बताया है कि उसने हिजबुल्लाह के एक कमांड सेंटर को निशाना बनाया है यह कमांड सेंटर दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल में था सेना के मुताबिक इस कमांड सेंटर में आतंकी आईडीएफ और इजरायल के राज्यों पर आतंकी हमले की योजना बनाया करते थे आईडीएफ ने बताया कि इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर किया गया ड्रोन हमला बिल्कुल सटीक था वही हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में उत्तरी अरब गांव में तीन लोग घायल हुए हैं पुलिस के मुताबिक इन लोगों को नाहरिया के गेलिली मेडिकल सेंटर में ले जाया गया इसके अलावा भी कई अन्य जगहों से रॉकेट हमले की सूचना है करमील और डेर अल-असल में रॉकेट ने अपार्टमेंट और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है लेबनान की तरफ से हाएफा बे एरिया में भी रॉकेट दागे गए है बता दे कि इजराइल ने लेबनान पर हमले में तेजी लाते हुए बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 12 हवाई हमले किए उसने पहली बार उत्तरी लाइव लेबनान में एक फलस्तीनी शरणाथी शिविर को भी निशाना बनाया फिलस्तीनी चरमपंथी समूह ने एक बयान में कहा कि उत्तरी शहर त्रिपोली के पास बेदावी शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में हमास के सैन्य प्रकोष्ठ के एक अधिकारी उनकी पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई है
أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال