गढ़मुक्तेश्वर/उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मु॰अ॰स॰308/21/धारा 2/3 गैंगस्टर ऐप से संबंधित अभियुक्त के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुपालन में जब्तीकरण की कार्यवाही करने से अपराधियों में मचा हड़कंप।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा गुंडा एक्ट गैंगस्टर एक्ट माफियाओं के द्वारा गुंडागर्दी के बल पर अर्जित की गई संपत्ति की जांच कर जब्ती करण करने की कार्यवाही करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त मुकेश पुत्र विशंभर निवासी चांदनेर थाना बहादुरगढ़ के द्वारा अर्जित की गई एक करोड़ 75 लाख रुपए की संपत्ति को धारा 14(1) के तहत 0.4850 हेक्टेयर भूमि को जब्तीकरण करने की कार्यवाही की गई है।