अमरोहा में 4 एमबीबीएस डॉक्टरों की मौत, हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे चारों डॉक्टर ।



यूपी के अमरोहा मेंतेज रप्तार कार डीसीएम (ट्रक) में युस गर्ड। हादसे में 4 MBBS डॉक्टरों की मौत हो गर्ड। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा डीसीएम में घुस गया। बमश्किल ट्रैक्टर से खींचकर कार को अलग किया। फिर गाडी काटकर शवों को निकाला गया
चारों डॉक्टर अपने-अपने परिवार के डकलौते बेटे थे। पार्टी करके स्विफ्ट डिजायर कार से गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी लौट रहे थे। यनिवर्सिटी से महज 7 किमी अतरासी गांव के पास हादसा हो गया,प्रत्यक्षदर्शियों के मताबिक- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हार्डवे पर फोम के गद्दे से लदा डीसीएम खड़ा था। ब्धवार रात साढे 10 बजे तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुस गई। हादसे में वेंकटेश्वरा यनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे डॉ. अर्णब चक्रवर्ती (कोलकाता), आयुष शर्मा (दिल्ली), श्रेष्ठ पंचोर्ल (दिल्ली) और सप्तऋषि (त्रिप्रा) की मौके पर मौत हो गई।
कार बुरी तरह से पिचकी, छत उड गई
हादसा इतना भयानक था कि कार बूरी तरह से पिचक गई छत उड गर्ड। एक्सीडेंट में तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहंचे। पूलिस को सूचना दी। कार सवार सभी की पहचान आधार कार्ड से हुई। इसके बाद यूनिवर्सिर्ट प्रबंधन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिंटी के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी
कार को गैस कटर से काटकर शव निकाले पूलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला। शव बरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे। ये सभी 2020 बैच के छात्र थे, जो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके इंटर्नशिप कर रहे थे। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताय के शवों को मॉर्च्यरी भेज दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
चारों डॉक्टर अपने परिवार के डकलौते बेटे
. आयुष के पिता दिल्ली पूलिस में ASI के पद पर तैनात हैं। श्रेष्ठ की बड़ी बहन शैलेजा की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन सूमेधा MBBS के बाद मथरा के केडी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रहती है। हादसे की सूचना रात करीब 12 बजे समेधा ने ही परिवार को दी थी
" श्रेष्ठ के पिता बलराम सरकारी शिक्षक थे और 2019 के लोकसभा चनाव के दौरान बीएलओ का काम देखते समय सड़क दर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। अब घर में केवल मां माधरी हैं, जो सरकारी टीचर हैं।
: अर्णब (25) पूत्र अरुण क्मार चक्रवर्ती 164- पूरबापड़ा बेलघरिया नॉर्थ, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। वहीं सप्तऋषि (24) पूत्र सशांता शेखर दास रामनगर अगरतला, वेस्ट त्रिपूरा का रहने वाला था। दोनों ही अपने-अपने परिवार के डकलौते बेटे थे
أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال