ट्रैफिक में फंसी तो छूट गई लंदन की फ्लाइट, रास्ते में मिली क्रैश की खबर विमान हादसे में बाल-बाल बची महिला


 

अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. कई लोगों का पता नहीं लग पाया है जबकि सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित सामने आया है . इस बीच भरूच की एक महिला सामने आई जिसकी फ्लाइट ट्रैफिक जाम के चलते मिस हो गई थी. उन्होंने कहा -जरूर मेरे कोई अच्छे कर्म होंगे जो मैं बच गई.अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. कई लोगों का पता नहीं लग पाया है जबकि सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित सामने आया है . ऐसे में उस विमान में सवार हुए हर व्यक्ति की अलग- अलग कहानियां सामने आ रही हैं. किसी की ये पहली फ्लाइट थी तो कोई किसी अपने के जन्मदिन के लिए जा रहा था.लेकिन यहां हम ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिसे क्रैश हुई फ्लाइट में जाना तो था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वह फ्लाइट में बैठ ही नहीं सकी.

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال