बुलंदशहर:असामाजिक तत्व द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति को किया गया खंडित
बुलन्दशहर : थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ चुंगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे। खुर्जा के अलीगढ़ चुंगी के पास स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। मूर्ति का अनावरण हाल ही में किया गया था। यह सूचना मिलते ही मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया। कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को नुकसान पहुंचा दिया है। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और जाम भी लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। हिंदू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने मूर्ति की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और फ्रेमिंग करवाने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्राधिकार विकास सिंह चौहान भी पहुंच गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सी सी टीवी लगवा दिए जाएंगे और आरोपियों पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रवीण भाटी, दिनेश ठाकुर, अनुज सोलंकी, शिवम कुमार, रघु आदि कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे।