थाना गुलावठी में रविदास जयंती शबे बरात व शिवरात्रि को लेकर किया गया शांति समिति बैठक

 थाना गुलावठी में रविदास जयंती शबे बरात व शिवरात्रि को लेकर किया गया शांति समिति बैठक का आयोजन जिसमें सदर एसडीएम नवीन कुमार क्षेत्राधिकार पूर्णिमा सिंह व नगर कोतवाल सुनीता मलिक ने सभी क्षेत्र के व नगर के लोगों से अपील की त्योहारों को आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ मनाएं वह जिस भी मंदिर पर शिवरात्रि का जल चढ़ता है उसे पर पुलिस का इंतजाम रहे नगर में सैदपुर रोड स्थित जाम की समस्या को लेकर ई रिक्शा व ठेले वालों को व्यापारियों ने व नगर के लोगों ने हटाना की मांग की जिसके लिए एसडीएम ने नगर पालिका को रेड लाइन खींचने के लिए आदेशित किया व बिना रजिस्ट्रेशन ई रिक्शा को बंद करने का आदेश दिया बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे


और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال