चोला थाना क्षेत्र में हरियाणा और दिल्ली के निवासियों के साथ अलग-अलग हादसा एक की मौके पर मौत अन्य तीन घायल,

चोला थाना क्षेत्र में हरियाणा और दिल्ली के निवासियों के साथ अलग-अलग हादसा एक की मौके पर मौत अन्य तीन घायल,











चोला थाना क्षेत्र के चोला फ्लाईओवर के समीप ट्रक चालक ने शराब के नसे में दौड़ा रहे ट्रक से पति पत्नी को रौंदा। ओमप्रकाश द्वारा थाना चोला पर दिए प्रार्थना पर में बताया कि उनका भाई ओर भाभी दिनांक 09/02/25 को भाई गजराज पुत्र महावीर व भाभी कमला देवी के साथ मोटर साइकिल प्लेटिना न0 HR 29 T 7518 से अपने गाँव छायसा से ननिहाल गाँव दाऊदपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चोला रेलवे स्टेशन से गांगरोल की तरफ मोड पर पहुँची समय करीब सुबह 10.30 बजे तभी सामने से तेज गाति व लापरवाही से आये ट्रक संख्या UP 17 AT 8720 ने टक्कर मार दी ट्रक का ड्राइवर नशे में था जिससे उनके भइया भाभी को गंभीर चोटे आयी है।
दूसरा एक्सीडेंट पचोता गेट के समीप सम्मि पुत्र विजय निवासी संजय कालोनी गोकलपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली निवासी ने चोला थाना पर दिया प्रार्थना पत्र में बताया की। उसका भाई संजु पुत्र विजय निवासी संजय कालोनी गोकलपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली दिनांक 09/02/2025 को अपने दोस्त संजय पुत्र चमपत्त लाल निवासी संजय कालोनी गोकलपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली के साथ मोटर साइकिल DL5SDG9789 से संजय की ससुराल नवलपुरा सिटी स्टेशन खुर्जा बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे तभी पचौता गेट थाना चोला के पास एक टाटा 407 नं0 HR38AF6881 के चालक द्वारा अपनी गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे सम्मी के भाई संजु पुत्र विजय निवासी संजय कालोनी गोकलपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली की मृत्यु हो गई तथा संजय पुत्र चमपत लाल निवासी संजय कालोनी गोकलपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज मेरठ लाईफ लाईन हास्पिटल बुलंदशहर में चल रहा है। 

 चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने बताया दोनों जगह के घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और दोनों ट्रक चालकों ने भागने की कोशिश करी लेकिन पुलिस द्वारा थोड़ी दूरी से ट्रक चालकों और ट्रक ओर 407 को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कारवाई की जा रही है,
और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال