खुर्जा : बिजली का करंट लगने से एक घोड़ा और गर्भवती घोड़ी की हुई मौत
बुलंदशहर : खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव आवदानगर की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रहमत खान निवासी आवदानगर का रहने वाला है। जो कि शादी विवाह समारोह में घोड़ा बग्गी चलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रहमत खान की एक घोड़ी जोकि गर्भवती थी। और घोड़ा चारा चरने खेत में गए। तो वहां बिजली का तार टूटा पड़ा था। जैसे ही खास चरते चरते दोनों टूटे तार के पास पहुंचे तो बिजली के तार में करंट आ रहा था। तो गर्भवती घोड़ी और घोड़ा दोनों को करंट लगने की बजह से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। देखते ही देखते गांव की भीड़ एकत्र होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह तार पिछले बहुत दिनों से टूटा पड़ा था। जिसकी शिकायत कई बार कर चुके थे। यहां पर बच्चे भी खेलते थे। शुक्र रहा किसी इंसान के बच्चों को कुछ भी नहीं हुआ। जानवरों ने एक बड़ी अनहोनी को अपने ऊपर लेकर बिजली विभाग की आंखें खोल दी। रहमत खान के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और बिजली विभाग के उच्चाधिकारी पहुंचे। और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर दोनों घोड़ा और गर्भवती घोड़ी का पोस्टमार्टम का शवों को जेसीबी की सहायता से दफना दिया गया। और आगे की कार्रवाई में लग गए।