यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के शव को वाहन रातभर रौंदते रहे। पुलिस ने बमुश्किल क्षत-विक्षत शव को बोरे में रखकर मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा की ओर जाने वाले माइल स्टोन 79 के समीप कोहरे के बीच कई वाहनों द्वारा शनिवार को रौंदे गए शव की रविवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना स्थल के पास मिले जूतों के आधार पर शव किसी मजदूर का होने के शक में आसपास के ईंट-भट्ठों व मजदूरों से पूछताछ की गई। गांवों व थानों भी सूचना भिजवाई गई है।दरअसल, घने कोहरे के चलते एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के यमुना एक्सप्रेसवे पर युवक की मौत होने की सूचना मिली तो कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अमित कुमार तोमर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां बमुश्किल क्षत-विक्षत शव को बोरे में रखकर मोर्चरी भिजवाया गया।थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिले शव की पहचान कराने का आसपास के ईंट भट्ठे पर आए मजदूरों व ग्रामीणों से प्रयास किया गया। मगर अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में भी सूचना भेजी गई है।
इंसानियत शर्मसार: शव को रातभर रौंदते रहे वाहन, सड़क भी खून से हुई लाल; अभागे की शिनाख्त तक न हो सकी
byDivya Star News
-
0