बुलंदशहर के कचहरी रोड स्थित सेंट मोमिना स्कूल में किया गया समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
मुख्य अतिथि के तौर पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,ओर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष , बुलंदशहर सांसद डॉक्टर भोला सिंह , जिला अध्यक्ष विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया सदर विधायक प्रदीप चौधरी सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह एवं पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम , बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल एवं शिकारपुर नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला ।
गोष्टी के दौरान सभी सांसद विधायक एवं नेताओं ने बाबा साहब भीमराव की जयंती पर अपने अपने विचार रखें।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत रत्न की उपाधि बाबा साहब को भाजपा कार्यकाल में मिली 50 साल से कांग्रेस सरकार में संविधान के जन्मदाता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को कोई विशेष सम्मान नहीं मिला ।
उनके सपनों को साकार सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए अलग-अलग प्रकार की योजना चलाई और कश्मीर से धारा 370 हटाकर बाबा साहब का सपना पूरा किया।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा ने 7 विधानसभा पर जीत हासिल कर विपक्ष को करारा जवाब दिया है जिससे विपक्ष बौखला रहा है।