आज दिनांक 26.12.2024 को कार्यालय परिषद नगर पंचायत ककोड पर गरीबों में व बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए जिसमें मान्य विधायक लक्ष्मी राज सिंह व तहसीलदार धर्मवीर भारती लेखपाल जितेश शर्मा सिकंदराबाद माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष मोहित सिंघल सभासद बबलू जी ललित सभासद जी चमन सभासद जी सलीम सभासद व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी तथा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष वंदना जी धनोरा प्रधान विकास अनेकों भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
नगर पंचायत ककोड पर गरीबों में व बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए
byपत्रकार फरमान हिंदुस्तानी
-
0