मोटर चोरों ने तीन मोटर काटकर नाले में फेंकी बॉडी, ककोड़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

 मोटर चोरों ने तीन मोटर काटकर नाले में फेंकी बॉडी, ककोड़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर




ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बक्सवा निवासी कुशल भाटी और देवू भाटी और कालू सिंह तीनों किसानों ने ककोड़ थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सभी ट्यूबैल गांव से कुछ दूरी पर लगी हुई है जब वो सुबह सुबह ट्यूबैल पर पहुंचे तो देखा कि सभी ट्यूबैलो का ताला टूटा हुआ lनजर आया ओर गेट खुला हुआ था। जिससे कुशल सिंह भाटी सहित सभी किसानों के होस उड़ गए। सभी किसान अपनी अपनी ट्यूबैल में जैसे ही अंदर गए तो देखा देखा अंदर कुशल भाटी की ट्यूबैल के अंदर तीस फुट गहरे कुएं के अंदर नीचे से मोटर को बाहर निकल कर सभी किसानों की मोटरों के अंदर के तावे के तार निकाल कर खाली बॉडी नजदीकी नाले में फेक गए, ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र  सिंह ने बताया, सभी किसानों की तहरीर प्राप्त हो गई है, जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال