सांसद कार्यकर्ताओं के साथ सोफा पुलिस को अभद्रता करना पड़ा भारी, तीन सिपाहियों का ट्रांसफर



खैर। खैर विधानसभा में विधायक उपचुनाव के दौरान अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने के प्रकरण में सौफा चौकी के तीन सिपाहियों का शिकायत के बाद ट्रांसफर हुआ है। खैर थाने के सोफा चौकी के तीन सिपाहियों को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया। सांसद ने पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी से की। कार्यकर्ताओं की मांग पर तीनों सिपाहियों का स्थानांतरण कर दिया गया। विधानसभा चुनाव में चुनाव कार्यालय से कार्यकर्ता गाड़ी में बैठकर अपने घर जा रहे थे। गौमत चौराहे पर गाड़ी चेकिंग के दौरान सिपाहियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की। 

खैर विधानसभा में विधायक पद का उपचुनाव चल रहा था। तभी कार्यकर्ता खैर कस्बा स्थित अग्रवाल सेवा सदन से चुनाव कार्यालय से शाम को गाड़ी में बैठकर अपने घर जा रहे थे। तभी गौमत चौराहे पर सोफा चौकी के तीन सिपाहियों ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी की जबरन चेकिंग की कोई भी आपत्तिजनक सामग्री ना मिलने के बाद कार्यकर्ता को सोफा चौकी पर ले गए। भाजपा कार्यकर्ता के साथ चौकी पर अभद्रता के पूरे प्रकरण को एक कार्यकर्ता ने सांसद सतीश गौतम को फोन कर अवगत करा दिया। तभी फौरी तौर से सांसद सतीश गौतम ने इंस्पेक्टर खैर को फोन कर तुरंत कार्यकर्ता को सोफा चौकी से छोड़े जाने की बात कही। संसद के फोन के बात कार्यकर्ता को चौकी से छोड़ दिया गया। आचार संहिता खत्म होने के बाद पुनः कार्यकर्ता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में संसद को याद दिलाया। सांसद सतीश गौतम ने सौफा चौकी के तीन सिपाही ओसान सिंह, मनीष कुमार, वीर बहादुर सिंह की शिकायत अलीगढ़ एसएसपी से की तीनों को खैर थाने से हटाने की बात कही एसएसपी ने तीनों का स्थानांतरण अलग-अलग स्थान पर कर दिया है। सांसद सतीश गौतम ने बताया कि चुनाव के दौरान इन तीनों सिपाहियों ने संसद कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की थी। उन्होंने कहा कि संसद अपने कार्यकर्ता के साथ दिन-रात खड़ा है। वह अपने कार्यकर्ता की इस प्रकार गति होते हुए नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि संसद को जैसे ही पता चला तुरंत एक्शन लिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान ही सांसद का सम्मान है। सोफा चौकी के तीन सिपाहियों के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के साथ जो अभद्रता की गई है। मामले पर कार्रवाई के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ गया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में भी मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ट्रांसफर हुए एक सिपाहियों में से रुकवाने के लिए अडा

खैर। सांसद सतीश गौतम की शिकायत के बाद एसएसपी ने तीन सिपाहियों का स्थानांतरण अलग-अलग थाने में कर दिया है। उन तीन सिपाहियों में से एक सिपाही अपना स्थानांतरण खत्म करने को लेकर अपनी पोस्टिंग बरकरार सोफा चौकी पर रखे जाने को लेकर जगह-जगह जनप्रतिनिधियों के दरबार में भाग रहा है। एक सिपाही रविवार को सांसद सतीश गौतम के कैंप कार्यालय पर भी पहुंचा जिसने अपनी गलती का एहसास भी किया। अंजाने में इस प्रकार की घटना हो गई थी। सांसद ने कहा कि अपने सांसद कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की है। मैंने तो केवल कार्यकर्ता के कहने पर ट्रांसफर कराया है। आपको तो बड़ी सजा मिलनी चाहिए थी। 

लंबे समय से सोफा चौकी पर तैनात रहकर काट रहे थे चांदी

खैर। सांसद की शिकायत के बाद तीनो सिपाहियों का सोफा चौकी से स्थानांतरण कर दिया है। क्षेत्र में चर्चा है कि यहां तीनों काफी लंबे समय से खैर थाने में तैनात रहकर जमकर चांदी काट रहे थे तभी तो स्थानांतरण होने के बाद अपना तबादला रुकवाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि मलाईदार पोस्टिंग को कौन छोड़ना चाहता है। इसीलिए तो वह यहां पर ट्रांसफर रुकवाने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं। 

सांसद कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम.. ऐसे ही नहीं शेर.. ए अलीगढ़ कहते हैं

खैर। सांसद कार्यकर्ता के साथ हुई अभद्रता के बाद संसद की टेढ़ी नजर होते ही तीनों सिपाहियों का ट्रांसफर मामले पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सांसद कार्यकर्ता में भयंकर जोश देखा जा रहा है। कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम ऐसे ही नहीं सांसद सतीश गौतम को शेर... ए अलीगढ़ कहते हैं।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال