10,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी, अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार।
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21/22.12.2024 की रात्रि में स्वाट टीम देहात व थाना ककोड़ पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए एक पुरस्कार घोषित अपराधी को जेवर रोड़ से अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना ककोड़ पर पंजीकृत मुअसं-147/24 धारा 8/15/29/37/60 एनडीपीएस में लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 10,000- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं- 430/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. ईशाक पुत्र सूके निवासी मौहल्ला कटरा कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायू।
*बरामदगी-*
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
*स्वाट टीम देहात-*
1- श्री लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात
2- है0का0 नेत्रपाल राणा, है0का0 नितिन कुमार शर्मा, है0का0 कुलदीप सिंह, है0का0 अरुण कुमार, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार, का0 विपिन कसाना, का0 अजय सोलंकी।
*थाना ककोड़ पुलिस टीम-*
1- श्री नरेन्द्र सिंह थाना प्रभारी ककोड़
2- उ0नि0 मौ0 शारिक बेग
3- का0 शरसाद, का0 अशोक कुमार
*मीडिया सेल, बुलन्दशहर*