IND vs NZ Test: Team India की हार के 5 बड़े कारण, जिसकी वजह से अपने घर में चारों खाने चित्त हुई रोहित 'ब्रिगेड'

 *IND vs NZ Test: Team India की हार के 5 बड़े कारण, जिसकी वजह से अपने घर में चारों खाने चित्त हुई रोहित 'ब्रिगेड'




*

न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। सबसे पहले बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से भारत को हार झेलनी पड़ी फिर पुणे टेस्ट 113 रन से हार का सामना किया और अब मुबई में खेले गए आखिरी टेस्ट में 25 रन से हार मिली। इस तरह न्यूजीलैंड ने इतिहास रचा और पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती।

टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। 24 साल बाद भारत को अपने घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा। आखिरी बार टीम इंडिया 2000 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी।

वानखेड़े में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में कीवी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हुई। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में टीम इंडिया 121 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 25 रन से तीसरा टेस्ट जीत लिया। आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण।

*Team India की हार के 5 बड़े कारण*

1. *टॉस हारना बना हार का कारण*

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था। स्पिन लेती पिच पर भारतीय बैटर्स रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए। भारत की पारी 121 रन पर सिमट गई

*2. ओपनर्स के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं*

मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक वक्त जीत आसान लग रही थी, लेकिन मैच हाथ से इसलिए निकला क्योंकि ओपनिंग जोड़ी के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी। 147 के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बैटर्स नाकाम रहे। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कोई ठोस शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे

*3.विराट और रोहित का फ्लॉप शो*

विराट कोहली और रोहित शर्मा का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फ्लॉप शो देखने को मिला। दोनों ही बैटर्स रन बनाने को संघर्ष करते हुए दिखे। तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 18, तो दूसरी पारी में 11 रन बनाए, जबकि विराट कोहली पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। इन दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन की वजह से ये मैच भारत ने गंवा दिया। रोहित ने 2,52,0,8,18 और 11 रन की पारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेली

*4. मिडिल ऑर्डर बुरी तरह नाकाम*

ओपनिंग जोड़ी अगर फेल हो जाए तो किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर का काम होता है कि वह पारी को संभाले, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला रुकने की बजाय बढ़ता चला गया। पहली पारी में भारत ने 84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जबकि दूसरी पारी में तो 29 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी

*5. खराब शॉ सेलेक्शन*

147 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में रोहित शर्मा खराब शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए। शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह एजाज पटेल की गेंद को समझ नहीं सके और स्टंप पर आ रही गेंद को उन्होंने छोड़ा और बल्ला उठा दिया। इस दौरान गिल्लियां गिरी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال