टैंपो में लदा नौ बोरे गेंहू बरामद, कालाबाजारी की आशंका
ककोड़। सूचना पर बुलंदशहर की तरफ से टैंपो में लादकर ला रहे सरकारी मोहर लगे नौ बोरे गेंहू पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस ने पकड़कर पूर्ति विभाग को सौंपा। पूर्ति विभाग मामले की जांच में जुटा है। गुरुवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि चोला क्षेत्र के गांव से राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी को सरकारी खाद्यान्न ककोड़ भेजा जा रहा है। पुलिस ने संबंधित टैंपो को बुलंदशहर रोड़ स्थित पैट्रोल पंप के पास रूकवा कर पूर्ति विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पूर्ति निरीक्षक देवेन्द्र तोमर ने बताया कि टैंपो चालक व उसमें सवार व्यक्ति ने लगे 4.5 कुंतल गेहूं को अपना बताया। जिसे बेचने के लिए ककोड़ लाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है। यदि जांच में सरकारी खाद्यान्न पाया जाता है। तो संबंधित राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।