अलीगढ़:-खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नायल के पास दो बाईकों की हुई भिड़ंत! हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल!
स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी!
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,
वहीं घायल को सीएचसी खैर पहुंचाया!
खैर कस्बे के मोहल्ला मालीपुर का रहने वाला मृतक वृंदावन से दर्शन कर घर लौट रहा था!
खैर पुलिस मामले की जांच में जुटी!
पत्रकार आकिल खान यू पी