बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: ...तो भारत की धरती छोड़ देता शूटर, एसटीएफ ने बॉर्डर पर दबोचा; पूछताछ में उगले कई राज

 *बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: ...तो भारत की धरती छोड़ देता शूटर, एसटीएफ ने बॉर्डर पर दबोचा; पूछताछ में उगले कई राज*







बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर शिवा भारत की धरती छोड़कर भाग रहा था। एसटीएफ ने उसे बॉर्डर पर ही दबोच लिया। होटल में करीब दो घंटे की पूछताछ में शिवा ने कई राज उगले हैं

यूपी के बहराइच में रविवार को मुबंई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने नेपाल भाग रहे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर को दबोच लिया। कुछ समय की देरी होने पर यह भारत की धरती को पार कर चुका होता। लेकिन, टीम ने इस तरह जाल बिछाया कि यह चंगुल में आ गया। इसके साथ चार मददगार भी धरे गए हैं।

टीम ने नानपारा कोतवाली इलाके के हांड़ा बसेहरी गांव के पास कार्रवाई की। शूटर शिवा रोडवेज बस से अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में था। यह कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है। उसके चार अन्य साथियों को भी पकड़ा गया है। टीम इनको अपने साथ दिल्ली ले गई।

*होटल में करीब दो घंटे चली पूछताछ*

हाड़ा बसेहरी गांव के पास चार इनोवा वाहन से मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के जवान पहुंचे। नेपालगंज नानपारा मार्ग पर एक रोडवेज बस को रोका। कुछ संदिग्ध युवकों को बस से उतारकर पास के ही एक होटल लेकर गए। यहां सभी ने संदिग्धों से लगभग दो घंटे पूछताछ की।

*साथियों के साथ नेपाल भाग रहा था*

इसके बाद टीम सभी को अपने साथ लेकर चली गई। टीम ने पूछताछ के समय होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। एसटीएफ टीम में प्रभारी प्रमेश कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दकी आदि शामिल रहे। टीम ने शूटर के नेपाल भागने की पुष्टि की है।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال