अलीगढ़ में अवैध संबंध में शख्‍स को उतारा मौत के घाट,अधजला शव मिलने से हड़कंप


टप्पल क्षेत्र की एक महिला के साथ उसके संबंध होने की बात भी सामने आई है. सीओ ने बताया कि बाइक सहित जला हुआ शव मिला है. पुलिस जांच कर रही है. यूपी के अलीगढ़ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां अवैध संबंध के चलते एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी जाती है. इसके बाद शव की पहचान न हो सके, इसलिए शव को आग लगा दिया जाता है. साथ ही मृतक की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया जाता है. 

यह है पूरी घटना 

सीओ राजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि टप्पल थाना इलाके के एक गांव से सूचना मिली कि जंगल में जली हुई मोटरसाइकिल और एक डेड बॉडी मिली है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई. मोटरसाइकिल के नंबर प्‍लेट से मृतक की पहचान की जा जाती है. 

मथुरा का रहने वाला था मृतक 

शव की पहचान मथुरा जिले के बाजना क्षेत्र के गांव पारसोली निवासी सहीराम के रूप में हुई है. सहीराम (40) गांव के राधाचरण के पुत्र और उनके पांच पुत्रों में चौथे नंबर के थे. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. देर शाम तक घटना के संबंध में तहरीर दी गई है. जानकारी में आया है कि सहीराम की शादी नहीं हुई थी और वह अकेले रहते थे.  

महिला से अवैध संबंध की बात सामने आई 

टप्पल क्षेत्र की एक महिला के साथ उसके संबंध होने की बात भी सामने आई है. सीओ ने बताया कि बाइक सहित जला हुआ शव मिला है. पुलिस जांच कर रही है. एक महिला के साथ उसके संबंध होने की बात सामने आ रही है.

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال