एक अदद चोरी मोटर साईकिल व एक अदद नाजायज तमन्चा सहित छतारी पुलिस ने एक शातिर अपराधी युवक को गिरफ्तार किया
शिकारपुर : छतारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, के कुशल निर्देशन, डिबाई क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार, के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष संदीप कुमार, के नेतृत्व में थाना छतारी पुलिस द्वारा गौधा बम्बा पर बैरियर लगाकर चैकिंग कर रहे थे दौराने चैकिंग एक व्यक्ति मो.सा. पर ग्राम मूढाकरीमपुर की तरफ से आता दिखाई दिया जिसे टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो हम पुलिस वालों को देखकर पीछे मुडकर भागने लगा जिसे हम पुलिस वालों ने समय करीब 00.30 बजे पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से चोरी की एक अदद मो.सा. हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेसिस नं. MBLHW116MHC23440 को ई चालान ऐप पर डाल कर चेक किया गया तो वाहन का नम्बर UP13BS5736 पंजीकृत है जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मु.अ.सं. 0641/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत है व अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा 315 बोर भी बरामद हुआ है अभि. द्वारा से पूछा गया कि मोटरसाईकिल किसी है तो अभियुक्त ने बताया कि साहब यह मोटर साईकिल मैने पेठ चौराहा डिबाई बुलन्दशहर से चोरी की थी अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता प्रमोद पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम रतनपुर थाना नरौरा जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 35 वर्ष, गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार थाना छतारी, एस आई यशपाल सिंह थाना छतारी, एस आई हरपाल सिंह थाना छतारी, गगन कुमार थाना छतारी, ।