*नई मंडी थानाप्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द व एसओजी की संयुक्त टीम ने यह दिखा दिया कि पुलिस के हाथ बहूत लंबे और अपराधी के पांव बहूत छोटे*
*प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दिनेश चन्द बघेल के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 संजय सिंह व उ०नि० अजय प्रसाद गौड स्वाट टीम व है0का0संजय सोलंकी स्वाट टीम, है0का0 सुहैल खाँ स्वाट टीम,है0का0 जोगेन्द्र सिंह स्वाट टीम,है0का0 नतिन मलिक स्वाट टीम,का0 लोकेन्द्र का बेहतरीन गुड वर्क दस हजारी इनामी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थानाप्रभारी निरीक्षक नई मंडी दिनेश चंद बघेल बड़ी लग्न मुस्तैदी के साथ काम करते हुए बड़ी तत्परता और लग्न और बहुत ही मुस्तैदी दिखाते हुए काम कर रहें हैं और इनामी फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम बखूबी कर रहें हैं और आज भी थानाप्रभारी नई मंडी दिनेश चंद बघेल व एसओजी की टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए करीब 3 दसक से फरार 10 हजारी इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।किसी ने सही कहा हैं कि अपराधी चाहे जितना भाग ले लेकिन वह पुलिस के लंबे हाथों से बच नही सकता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा चलाये जा मफरुर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू धरपकड अभियान के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दिनेश चन्द बघेल के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 संजय सिंह व उ०नि० अजय प्रसाद गौड स्वाट टीम व
है0का0संजय सोलंकी स्वाट टीम, है0का0 सुहैल खाँ स्वाट टीम,है0का0 जोगेन्द्र सिंह स्वाट टीम,है0का0 नतिन मलिक स्वाट टीम,का0 लोकेन्द्र ने बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देते हुए 43 वर्ष पुरे मुकदमे में मफरूर व 10000 ईनामिया अभि० सलीम उर्फ लील्ला पुत्र बसीर नि० ग्राम खेडीकरमू थाना कोतवाली जनपद शामली सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट (स्थाई वारन्ट) 2460/9/2000 मु0अ0स0 570/93 धारा 302/201 भादवि को मय एक तमंचा 315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कार० 315 बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।घटना का संक्षिप्त विवरण।थाना नई मण्डी मु० नगर पुलिस व जनपद मु० नगर की एसओजी मु0नगर ने 31 वर्ष पुराने मुकदमे में मफरूर व ईनामी चल रहे अभि० सलीम उर्फ लील्ला पुत्र बसीर नि० ग्राम खेडीकरमू थाना कोतवाली जनपद शामली सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट (स्थाई वारन्ट) 2460/9/2000 मु0अ0स0 570/93 धारा 302/201 भादवि की तलाश व गिरफ्तारी हेतू एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। अभि० उपरोक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतू मुखबिर मामूर किये गये। व अथक प्रयासो के उपरान्त आज उ0नि0 संजय सिंह व उ०नि० अजय प्रसाद गौड (एसओजी टीम जनपद मु०नगर) मय हमराही के वास्ते मा० न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारण्ट / गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित 2460/9/2000 मु0अ0स0 570/93 धारा 302/201 भादवि की तामील व ईनामी मफरूर अपराधियो की तलाश व गस्त में इलाका थाना हाजा क्षेत्र में मामूर था तो मुखबिर खास से सूचना दी की सहाब एख व्यक्ति ग्राम कूकडी रोड पर अवैध अस्लाह सहित घूम रहा है और कोई अप्रिय घटना कारित करने की फिराक में है। तो हम पुलिस वालो ने कूकडी रोड पर अभि० को एकबारगी दबिश देकर मोके से गिरफ्तार किया तथा उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कार0 315 बोर बरामर कर जले भेज दिया हैं।