दो दिन पहले ही माधुरी ने पाई थी नौकरी,पांच महीने पहले हुई थी पति की मौत.. अब बच्चे हुए अनाथ


 

उन्नाव। हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में मिनी ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की मौत की घटना में दिवंगत हुई एक महिला गंजमुरादाबाद ब्लॉक की सफाई कर्मचारी है। तीन दिन पहले ही पति की जगह पर उसे मृतक आश्रित नियुक्ति के आधार पर नौकरी मिली थी। उसकी मौत से ब्लाक कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के वक्त वह ऑटो से बिलग्राम में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रही थी।

पांच महीने पहले हादसे में ही हुई थी पति की मौत

हरदोई के मल्लावां के माझगांव गांव निवासी राजकुमार गंजमुरादाबाद ब्लाक में सफाई कर्मचारी तैनात था। 11 जून को ड्यूटी से लौटते समय हादसे में उसकी मौत हो गई थी। 26 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद ने उसकी पत्नी 40 वर्षीय माधुरी देवी को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया था। 

चार नवंबर 2024 को माधुरी गंजमुरादाबाद ब्लॉक के गांव खैरहन में बतौर सफाईकर्मी के रूप में तैनाती मिली थी। ड्यूटी ज्वाइन करने के तीसरे दिन बहन के घर ऑटो से बिलग्राम जाते वक्त हीरारोशनपुर के पास मिनी ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में माधुरी के अलावा ऑटो सवार नौ अन्य लोगों की भी जान चली गई। 

माधुरी की मौत से बेटे सूरज व दो बेटियों का रो-रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के सिर से पिता के बाद मां का भी साया उठ गया। हादसे की खबर जैसे ही ब्लाक पहुंची, कर्मियों में शाेक की लहर दौड़ गई।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال