इस्राइली सेना ने लेबनान और गाजा में किए हवाई हमले, दर्जनों इमारतें धराशाई, 24 लोगों की मौत

 *इस्राइली सेना ने लेबनान और गाजा में किए हवाई हमले, दर्जनों इमारतें धराशाई, 24 लोगों की मौत*




सात अक्तूबर को हमास ने दक्षिण इस्राइल पर अभूतपूर्व हमला किया था। जिसमें करीब 1,200 इस्राइली मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। इस हमले के जवाब में इस्राइली सेना गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की।

इस्राइली सेना ने शुक्रवार को फिर से लेबनान और गाजा में हवाई हमले किए। हमलों में जहां दर्जनों इमारतें धराशाई हो गईं। वहीं लेबनान के उत्तर पूर्व में 24 लोगों की मौत हो गई। वहीं गाजा में गुरुवार को हुए इस्राइली हमलों के बाद 25 लोगों के शव बरामद किए गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ हवाई हमले किए। गाजा में हमास के नुसेरात शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया। अब तक दक्षिणी लेबनान के छोटे सीमावर्ती गांवों तक केंद्रित इस्राइल के हमले अब शहरी इलाकों में भी हो रहे हैं। लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने बताया कि उत्तर-पूर्वी शहर बालबेक और उसके आसपास हुए तीव्र हमलों के कारण लगभग 60 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े।

लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को कई गांवों में चार हवाई हमलों की सूचना दी। उत्तरपूर्वी बालबेक-हर्मेल क्षेत्र में हुए हमलों में अम्हाज़ गांव में आठ लोग तथा तराया गांव में दो लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइली विमानों ने शुक्रवार सुबह बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर भी बमबारी की। इससे दर्जनों इमारतें नष्ट हो गईं। इस्राइली सेना ने कहा कि हमलों में हिजबुल्ला के हथियार निर्माण स्थलों और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया गया।


उधर, इस्राइली सेना ने दावा किया कि लेबनान में वह हिजबुल्ला के सैन्य तंत्र को निशाना बना रहा है। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 55 लोग मारे गए हैं और 196 अन्य घायल हुए हैं।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال