11000 की लाइन से किसान की दर्दनाक मौत किसान के पैरों के उड़े परखच्चे

 *11000 की लाइन से किसान की दर्दनाक मौत किसान के पैरों के उड़े परखच्चे*





बुलंदशहर : चोला थाना क्षेत्र के गांव कोंदू बंचावली से दिल को झकझोर देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 11000 की लाइन से किसान की दर्दनाक मौत किसान के पैरों के उड़े परखच्चे चोला थाना पुलिस पहुंची तुरंत मौके पर 62 वर्षीय किसान नेपाल साइकिल से अपनी ट्यूबवेल पर जा रहा था कि रास्ते में 11000 का तार किसान नेपाल के ऊपर गिर पड़ा।जिससे किसान नेपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जैसे ही ग्रामीणों को मालूम पड़ा की किसान नेपाल की बिजली से मृत्यु हो गई गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने अपने नजदीकी चोला थाना को सूचना दी। चोला थाना प्रभारी तुरंत मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। तहसील अधिकारी व बिजली विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया। मौके पर एसडीएम रेनू ओर क्षेत्राधिकरी पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने तत्काल आदेश करते हुए। पांच लाख रुपए बिजली विभाग की तरफ से पांच लाख रुपए एसडीम ने प्रशासन से दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال