अलीगढ़ में मरीज की मौत पर हंगामा:अस्पताल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने और मारपीट करने का आरोप, महिलाओं से की अभद्रता


 

अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल अस्पताल में मरीज की मौत के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने और महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया।अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और परिवार के लोगों से बातचीत की। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद परिवार के लोग शांत हुए। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारण स्पष्ट हो सके।सांस की परेशानी के कारण आए थे अस्पताल केशव नगर निवासी मूलचंद गुप्ता सांस के मरीज थे। रविवार को उन्हें परेशानी हुई थी, तो वह अपने बेटे के साथ आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल अस्पताल आए थे। मूलचंद गुप्ता के बेटे कपिल ने बताया कि उनके पिता बिल्कुल ठीक थे और खुद चलकर अस्पताल आए थे।इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें कोई इंजेक्शन लगाया था, इसके बाद वह बेसुध हो गए। बेटे ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण उनके पिता की मौत हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती रखा। कई घंटे बाद उन्हें बताया कि उनके पिता की मौत हो गई है।कागजों में जबरन कराए साइन मृतक के बेटे कपिल ने बताया कि डॉक्टरों ने उनके पिता को गलत इंजेक्शन लगाया था। जिसके कारण उनकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ नहीं बताया और उनकी बहन से जबरन साइन करा लिए। इसके कुछ देर बाद उन्हें बता दिया गया कि मरीज की मौत हो गई है।महिलाओं के बाल खींचकर पीटने का आरोप परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पहले मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जब परिवार के लोगों ने पूछताछ की तो आरोपी डॉक्टर और स्टाफ मारपीट करने लगे। महिलाओं के बाल खींचकर उनके साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। इसके साथ ही उन्हें धमकाकर बाहर निकाल दिया गया। परिजनों का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ और बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल के बाहर जमा हो गए। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।सासनीगेट थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिससे मौत के सही कारण स्पष्ट हो जाएंगे। परिवार से तहरीर ली जा रही है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال