क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह थाना प्रभारी ककोड़ नरेंद्र सिंह ने चलाया बाजार में चेकिंग अभियान



क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह थाना प्रभारी ककोड़ नरेंद्र सिंह ने चलाया बाजार में चेकिंग अभियान

पत्रकार फरमान हिंदुस्तानी

ककोड़ (बुलंदशहर) एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार के निर्देशन पर दीपावली पर्व के मध्यनजर  को क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, ने पुलिस बल के साथ लेकर बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया थाना प्रभारी ने दुकानों के बाहर सड़क पर खड़े वाहन स्वामियों को अपने वाहन हटाने और रास्ते पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी पुलिस ने सभी दुकानदारों से भी अपील करते हुए सामान सड़क पर न रखने की अपील करते हुए अवैध अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी व ककोड़ में  एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार के निर्देशन में ककोड़ पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ककोड़ थाना क्षेत्र  के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, मार्गो व बाजारों में की जा रही पैदल गश्त। क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद  के कुशल नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग की गई और नगर में पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कराया गया। बैरियर प्वाइंट का निर्धारण किया गया।



और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال