अलीगढ़ ! हाथी वाला पुल थाना देहली गेट पर आज सुबह स्थानीय लोगों को लगभग 50 से ज्यादा झंडे कूड़े के ढेर में पड़े मिले जिसकी शिकायत पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
अब खबर विस्तार से थाना देहली गेट क्षेत्र में मिश्रित आबादी है। आज सुबह करीब 9 बजे हाथी वाले पुल के नीचे राष्ट्रीय ध्वज कूड़े के ढेर में पड़े मिले जिसमे टोपी , माथे की पट्टी, तिरंगा झंडा आदि राष्ट्रीय सूचक सामान था। जिसको संज्ञान में लेते हुए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को देखा और राष्ट्रीय ध्वज अपने साथ ले गए। एक ओर वहां गैर समुदाय ने माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो दूसरी ओर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में अपमान न सहने के नारे भी लगे।
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। राष्ट्रीय ध्वज कूड़े के ढेर में फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है।
कृष्णा गुप्ता गौमाता ने कहा कि समस्त शहर वासियों के पास जितने भी राष्ट्रीय ध्वज है जो क्षतिग्रस्त हैं वह हमें नगला मसानी स्थित गौशाला भेज दें।
व्यापारी नेता हरि वार्ष्णेय व अन्य सभी लोगों ने मिलकर थाना देहली गेट प्रभारी को तहरीर दे दी जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न किया जाये की बाते कही गई हैं। इस मौके पर गौरव , गौरी आर्य , हरि गुप्ता , मनोज सेल्फी , आदित्य वर्ष , बिल्लू ठाकुर , कृष्णा गुप्ता गौमाता आदि लोग मौजूद थे।
आपको नियम बता दें। अगर आपके पास राष्ट्रीय ध्वज है जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो आप उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ जमीन में दबा सकते हैं। इधर उधर न फेंके