इंदौर से रतलाम जा रही ट्रेन में लगी भयंकर आग, दो कोच हुए जलकर राख; जान बचाने के लिए कूदे यात्री

इंदौर से रतलाम जा रही ट्रेन में लगी भयंकर आग, दो कोच हुए जलकर राख; जान बचाने के लिए कूदे यात्री




मध्य प्रदेश के इंदौर से एक भयंकर हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को डा. आंबेडकर नगर (महू) से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रुनिजा से प्रीतमनगर स्टेशन के बीच आग लग गई। इंजन से धुआं उठता देख चालक ने ट्रेन रोक दी और इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक भयंकर हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को डा. आंबेडकर नगर (महू) से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रुनिजा से प्रीतमनगर स्टेशन के बीच आग लग गई। इंजन से धुआं उठता देख चालक ने ट्रेन रोक दी और इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद रेलवे ट्रेक के किनारे खेतों में मौजूद किसानों, ग्रामीणों ने खेत में सिंचाई के लिए लगाए मोटरपंप, पाइप से पानी डालकर आग बुझाई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
*कोच से निकलकर खेत में गए यात्री*
ट्रेन के रविवार शाम करीब 5:07 बजे रुनिजा स्टेशन से रवाना होने के बाद उसके आगे के हिस्से में आग लगने के बाद धुआं उठने लगा था। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन रूकने पर कुछ यात्री सामान लेकर कोच से बाहर निकलकर खेतों में चले गए।
*फायर ब्रिगेड को नहीं मिला रास्ता*
ट्रेन में जिस स्थान पर आग लगी वहां फायरब्रिगेड के आने के लिए रास्ता नहीं था। रेलवे ट्रैक किनारे खेतों में रबी की फसल के लिए सिंचाई कर रहे किसानों के पास पर्याप्त साधन होने से किसानों, ग्रामीणों ने इंजन तक पाइप लाकर पानी डालना शुरू किया। इससे आग पर काबू पाया जा सका।
*40 मिनट तक रास्ते में खड़ी रही ट्रेन*
घटना की जानकारी पर रेलवे कंट्रोल से हूटर बजते ही राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना हो गई। करीब 40 मिनट तक ट्रेन रास्ते में ही खड़ी रही। आग बुझाने के बाद रेक में अल्टरनेट इंजन से ट्रेन रतलाम की ओर रवाना हुई, लेकिन मुख्यालय से मिले निर्देश पर कुछ दूरी पर फिर से ट्रेन रोक दी गई। डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ तकनीकी टीम के आने व जांच करने के बाद शाम करीब 7:30 बजे ट्रेन को रतलाम से आए वैकल्पिक इंजन से रतलाम के लिए रवाना किया गया।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال