डी एम महोदय चन्द्र प्रकाश सिंह ने की किसानों से पराली ना जलाने की अपील




 
डी एम महोदय चन्द्र प्रकाश सिंह ने की किसानों से पराली ना जलाने की अपील 

बुलंदशहर डीएम महोदय चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद बुलंदशहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी सम्मानित किसान भाई ध्यान दें की फसल कटाई के दौरान बचें हुए धान के अवशेष को ना जलाएं जिस क्षेत्र में जहरीला धुआं प्रदूषण आदि न फेले डीएम महोदय चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्षों की अपेक्षा कम हो सके इस वर्ष हमें पराली जलाने की घटना को सुन्य करना है यह हमारे लिए भी हितकारी है और पर्यावरण व मिट्टी के लिए भी लाभदायक है पराली जलाने से होने वाला जहरीले प्रदूषण आमजन के लिए बहुत ही हानिकारक है जिसके कारण आंखों में जलन पैदा होती है और सांस लेते भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है पराली जलने से होने वाले प्रदूषण से आसमान में भी धुंध छा जाती है पराली के जलने से होने वाले प्रदूषण बीमारियां भी पनपत्ति है डीएम महोदय ने सभी सम्मानित किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई धान काटने के बाद पराली के अवशेष को खेत में ही जुताई आदि कराकर खेत में ही नष्ट करें इन घटनाओं को रोखने के लिए पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग किसोनो को जागरूक कर किसानों से पराली न जलानें के लिए निरंतर प्रयास कर रही है

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال