कस्बा के पथवारी मंदिर पर हुआ हवन यज्ञ


 कस्बा में शांति व वातावरण शुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ


कस्बा के पथवारी मंदिर पर हुआ हवन यज्ञ




मथुरा। चौमुहां कस्बा के पथवारी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि में कस्बा में शांति के वातावरण हेतु नवमी के दिन चंडी हवन यज्ञ किया गया। पंडित हेमंत शर्मा ने मंत्रोचारण के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई। हवन यज्ञ से पूर्व विधिविधान से पथवारी मईया की पूजा अर्चना की। हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरित किया गया। पंडित हेमंत शर्मा ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। हवन यज्ञ से निकलने वाले धुएं से कीट पतंगों का नाश होता है। यज्ञ व्यक्ति के जीवन को परमार्थ की ओर जोड़ देता है। जहां यज्ञ होता है वहां पर्यावरण शुद्ध रहता है, सकारात्मक ऊर्जा इस प्रकृति में यज्ञ से घूमती रहती है। जो व्यक्ति को सही राह दिखाती है। पथवारी मंदिर पर कस्बा में वातावरण शुद्धि व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया है। मंदिर के महंत दाऊजी भगत, चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा, शिवराम सिंह, धर्मवीर पंडित, नारायण हरि शर्मा, भूपेंद्र पंडित, दिनेश, महेश शर्मा, प्रकाश सिंह, जसराम सिंह, रमेश, नीरज, गौरव सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال