जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट, बोगी में आग लगने से चार यात्री झुलसे*

 *जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट, बोगी में आग लगने से चार यात्री झुलसे*


विस्फोट के चलते बोगी में आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने सवा घंटे में आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी बोले कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और पटाखों के संपर्क में आने से तेजी से भड़क गई। दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि सही कारण क्या है।

जींद से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में सोमवार शाम अचानक हुए धमाके से पूरा सांपला इलाका दहल गया। धमाके के साथ एक बोगी में आग लग गई। चार यात्री झुलस गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल टीम ने सांपला से निकल कर आउटर पर पहुंची ट्रेन में लगी आग पर करीब सवा घंटे बाद काबू पाया। दिवाली से ठीक पहले हुए इस धमाके की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। इसके चलते एक टीम विशेष रूप से जांच के लिए भेजी गई है। जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आएगी।

 जींद से पैसेेंजर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन करीब साढ़े चार बजे सांपला से निकली। आउटर पार करते ही ट्रेन में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद एक बोगी आग की लपटों से घिर गई। आनन-फानन में ट्रेनी रोकी और यात्री अपनी जान बचाकर भागे। किसी ने सामान साथ लिया तो किसी ने वहीं छोड़ दिया

कुछ यात्रियों ने अपने हाथों की बोतलों में मौजूद पानी आग पर फेंक कर बुझाने का प्रयास किया। बोगी करीब 10 मिनट तक आग से घिरी रही। इसके बाद मौके पर दमकल टीम पहुंची और सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका

,*दिल्ली से घटनास्थल पर पहुंची विशेषज्ञों की टीम*

ट्रेन में धमाके के बाद दिल्ली से एक टीम मौके पर पहुंची। इस टीम ने लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी जुटाने के साथ पड़ताल की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी सूचना दी है। देर शाम तक पुलिस की जांच जारी रही। इसके चलते ट्रेन ट्रैक पर ही थमी रही।


ट्रेन में धमाके का मामला सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال