हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के जमीयत उलेमा
बुलन्दशहर : खुर्जा नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जामा मस्जिद पर शनिवार को मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए। इस दौरान जमीयत उलेमा ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह को ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया। कि महंत यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब के खिलाफ अमार्यादित टिप्पणी की है। इसलिए उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वाले कारी अफजल, हाफिज रिजवान, उर राशिद, मौलाना गुलजार मुफ्ती बूरहान, अनवर हुसैन खान, यासीन कुरेशी, आदि शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से खुर्जा क्षेत्र अंतर्गत जमा मस्जिद पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।