बुलंदशहर: पतंजलि स्टोर में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा तफरी।
बुलंदशहर : खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पदम सिंह गेट बाज़ार का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बता दे। पदम सिंह गेट स्थित पतंजलि स्टोर में अचानक आग लग जाने की बजह से बाजार में अफरा तफरी मच गई। आग लगने का मुख्य कारण दुकान में रखी इनवर्टर की बैटरी फटने से बताया जा रहा है।दुकान में रखा हज़ारों रुपयों का समान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई। कि पतंजलि में रखा राशन और लाखों का सामने जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल पहुंची। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।