चोला पुलिस ने पेय जल पाइप चोरी किया एक चोर किया गिरफ्तार


 चोला पुलिस ने पेय जल पाइप चोरी का किया एक के चोर किया गिरफ्तार


चोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बंचावली अन्तर्गत पेय जल पाईप विछाई जा रही थी। जिसके अन्तर्गत पाईप के बण्डल 63 MM साईज के पाईप बंचावली गाँव मे रखा हुआ था। जो 24 अगस्त 2024 को सुबह लेवर काम पर आई तो साईट पर पाईप नही मिला था। जिसको अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था। तथा कर्मचारी द्वारा आस-पास के क्षेत्र में तालाश किया गया था, परन्तु पाईप नही मिला। दिनाँक 24.08.24 प्रार्थी कोनार्क एसोसिएय्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी विष्णुपुरण चाँदपुर बुलन्दशहर प्रोजेक्ट मेनेजर अमरेश कुमार गांव बहादुरपुर जामी अमेठी द्वारा चोला थाना पर रिर्पोट दर्ज कराई थी। रिर्पोट दर्ज होने के बाद से चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने टीम गठित कर लगातार दबिश दी जा रही थी। सूचना के आधार पर चोला पुलिस द्वारा सिकंदराबाद क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से एक छोटा हाथी सहित चोरी हुआ पाइप सिकंदराबाद पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया था पांचो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था उनका एक साथी जो कि काफी समय से फरार चल रहा था, जिसको चोला पुलिस ने काफी मस्कत के अवैध हथियार सहित दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال