*संगठन चला गांव की ओर मुहिम के तहत भाकियू भानु ने किया नगर कार्यकारिणी का गठन


 संगठन चला गांव की ओर मुहिम के तहत भाकियू भानु ने किया नगर कार्यकारिणी का गठन

रिकेश जादौन को बनाया नगर अध्यक्ष गभाना

23 तारीख को किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ आरटीओ कार्यालय पर किया आंदोलन का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की एक बैठक कस्बा गभाना स्थित एक मैरिज होम में संपन्न हुई जहा किसानों की विभिन्न समस्यायों को लेकर चर्चा कर उनका निस्तारण करने पर विचार विमर्श किया । युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि अलीगढ़ आरटीओ के द्वारा किसानों के ट्रैक्टर एवं माल वाहक वाहनों का अवैध रूप ओवरलोड के नाम पर चालान काट उनका उत्पीड़न किया जा रहा है भाकियू भानु ये कतई बर्दाश्त नहीं करेगा जबकि सोमना - खैर, चंडौस - गभाना गोंडा - अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक , डम्फर अवैध रूप से खनन एवं ओवरलोड चल रहे भाकियू भानु आरटीओ कार्यालय पर 23 तारीख को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा ।

इस दौरान कृष्णा ठाकुर ने संगठन का विस्तार करते हुए कस्बा के रिकेश जादौन को सर्वसम्मति से भाकियू भानु गभाना का नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नगर कार्यकारिणी का गठन किया कृष्णकांत शर्मा नगर महासचिव, अशोक ठाकुर, आकाश चौहान , शेखर प्रधान, नगर उपाध्यक्ष, ललित कुमार , हैप्पी कुमार नगर संगठन मंत्री, राहुल शर्मा नगर महामंत्री, हरवेश सिंह नगर प्रचार मंत्री, ललित सिंह नगर मंत्री, टिंकू कुमार नगर सचिव, आदि को प्रशस्त पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर मनोनीत किया सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने जो दायित्व सौंपा है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभायेंगे व किसान हित में नि: स्वार्थ भाव से कार्य करेंगे  

इस दौरान , प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित ठाकुर, हिमांशु पंडित, मोहित सिंह, गोविल जादौन , आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال