आज भारतीय हलधर किसान यूनियन ने धनीपुर मंडी किया धरना प्रदर्शन


 आज भारतीय हलधर किसान यूनियन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अमित भारद्वाज के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता धनीपुर मंडी स्थित सहकारी उर्वरक बिक्री केंद्र पर लगातार मिल रही शिकायतों पर किसानों के बीच पहुँचे। 

किसानों ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि सुबह 4 बजे से लाइन में लगे है लेकिन सुबह 10 बजने पर भी केन्द्र नही खुला न ही कोई सूचना उपरोक्त के बारे में दी गई। जिला उपाध्यक्ष कौशल सेंगर ने बताया कि 1650 रुपये में निजी दुकानों पर खुलेआम खाद बिक रहा है और प्रशासन अपनी नींद सो रहा है। समस्याओं की सुनवाई न होने पर कार्यकर्ता भड़क गए व धरने पर बैठ गए । उच्चधिकारियों के आश्वासन पर धरना स्थगित किया। 

इस मौके पर प्रदेश महासचिव राकेश सिंह , महासचिव पुनीत शर्मा, जिलाध्यक्ष व्यापार मोर्चा गौरव दुबे, सोनू सविता सहित मान सिंह तोमर, दीपक अग्रवाल जी, सूरज सिंह, डी पी सिंह , निर्मल यादव जी, बबलू जी,लाला राम लोधी आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال