यूपी सरकार की नई पहल, अमेठी, अमरोहा, बांदा समेत कई जिलों में प्लॉटों की होगी मेगा नीलामी


यूपी में औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में योगी सरकार ने एक नई पहल की है। सीएम योगी के विजन अनुसार, राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 43 औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंडों की मेगा ई-नीलामी होगी यूपी में औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में योगी सरकार ने एक नई पहल की है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) 10 जिलों में 43 औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंडों की मेगा ई-नीलामी के जरिए आवंटन करेगा। इसके जरिए बरेली, जालौन, बाराबंकी, प्रयागराज, मुरादाबाद, व ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव के विभिन्न व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी होगी। इन व्यवसायिक भूखंडों का वेयर हाउस, होटल, ग्रुप हाउसिंग, मल्टीप्लेक्स, पेट्रोल पंप हॉस्पिटल समेत विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन होगा। अमेठी, अमरोहा, बांदा व हमीरपुर में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन होंगे।  शुक्रवार से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इस मेगा ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। मेगा ई-नीलामी में सम्मिलित सभी प्लॉट्स का रिजर्व प्राइस तय है और इसी आधार पर आवेदनकर्ता इन भूखंडों को प्राप्त करने के लिए करोड़ों की बोली लगा सकेंगे। प्रक्रिया के अंतर्गत कैटलॉग फीस, प्रोसेसिंग फीस व ईएमडी भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं, सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 25 अक्टूबर को मेगा ई-नीलामी का आयोजन प्रस्तावित है जिसके जरिए भूखंड आवंटन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए यूपीसीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं





और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال